
10वीं की परीक्षा पास करने के बाद सभी विद्यार्थियों मन में एक सवाल होता है कि आगे किया करें जिसे उनका भविष्य सुरक्षित रहे? और कौन सा सब्जेक्ट का चयन करे जिसमें मेरा भविष्य उज्ज्वल हो? इस बात लो लेकर कि बच्चे काफी टेंशन में होते है।
कुछ विद्यार्थी ऐसे होते है जो जल्दबाजी में गलत विषयों का चयन कर लेते है जिसका खामियाजा आगे चलकर भविष्य में भुगतना पड़ता है इसलिए आप एक ऐसे विषयों का चयन करे जिसमें आपको रुचि हो और उस विषय को थोड़ी बहुत जानकारी हो ताकि आगे चलकर भविष्य में पछताना न पड़े। ऐसे में आप कन्फ्यूज है कि कौन सा विषयों का चयन करे तो टेंशन लेने की कोई बात नहीं हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से एक बेहतरीन गाइड के रूप में आपको बताएंगे कि आपको 10वीं के बाद कई। सा कोर्स करने के बाद अपना फ्यूचर बेहतर बन सकेंगे तो आई हम इस आर्टिकल के माध्यम से विस्तार से जानते है।
उच्च शिक्षा के विकल्प
10वीं एग्जाम पास करने के बाद विद्यार्थियों के पास आमतौर पर आगे कोर्स का चयन करने का चार विकल्प होते है। जो कुछ इस प्रकार से है और इन सभी कोर्सों के बारे में नीचे भीतर पूर्वक जानकारी प्रदान की गई है। जिसके बाद आप आसानी से कोर्स का चयन कर पाएंगे।
- साइंस (Science)
- कॉमर्स (Commerce)
- आर्ट्स (Arts)
- डिप्लोमा
- वोकेशनल कोर्सेस
- सर्टिफिकेट कोर्स
10वीं के बाद विज्ञान ( After 10th Science)
10वीं ke bad 12th में SCIENCE विषय का चयन वैसे विद्यार्थी करते हैं जो पढ़ाई में बहुत अच्छे है या साइंस पढ़ने में इंटरेस्टेड है इसके अलावे साइंस में उस विद्यार्थी का सिलेक्शन होता है जिनका मार्क्स 10वीं में अच्छा आया हो। साइंस के क्षेत्र में करियर के लिए ज्यादा ऑफ्शन है इसलिए ज्यादा तर लोग साइंस विषयों का चयन करते है। साइंस को दो भागों में बता गया है।
- टेक्निकल (Technical)
अगर आप भविष्य में एक इंजीनियर बनना चाहते है तो आप के लिए यह बेहतर ऑफ्शन है, इसके लिए आपको साइंस स्ट्रीम में मैथमेटिक्स का चयन करना होगा जिसके साथ फिजिक्स और केमेस्ट्री की पढ़ाई करनी होगी।
- मेडिकल (Medical)
अगर आप एक डॉक्टर या साइंटिस्ट बनना चाहते है तो आपको साइंस स्ट्रीम में बायोलॉजी के जाना होगा जिसमें आपको बायोलॉजी के साथ फिजिक्स और केमेस्ट्री भी पढ़नी होगी।
10वीं के बाद साइंस पढ़ने के मुख्य फायदे
- 10वीं के बाद साइंस सब्जेक्ट के साथ पढ़ाई करने से कई सारे करियर ऑफ्शन खुल जाते जैसे कि डॉक्टर ,इंजीनियर, साइंटिस्ट और भी बहुत कुछ बन सकते है।
- दूसरा फायद यह है कि साइंस सब्जेक्ट से पौधे करने वाले स्टूडेंट ग्रेजुएशन में चाहे तो साइंस या इसके इलावे आर्ट्स और कॉमर्स का भी चयन कर सकता है। लेकिन कॉमर्स और आर्ट्स के विद्यार्थी साइंस का चयन नहीं कर सकते।
- साइंस का क्षेत्र काफी बड़ा है आज समय में दुनिया काफी एडवांस हो चुकी है और ने ने टेक्नोलॉज, रिसर्च और आविष्कारों रहे है और अब तो AI का समय आ गई यह भी सी के का ही देन है।
10वीं के बाद कॉमर्स की पढ़ाई
10वीं के बाद 12th में कॉमर्स विषय का चयन वही क्षेत्र करते ही जिनको कॉमर्स फील्ड में अपना कार्य बनना हो, कॉमर्स में भी बहुत सारे क्रिया ऑफ्शन हेयर इस।ए अपना करियर बना सकते है। इसमें आपको बैंकिंग सेक्टर में आपको ज्यादा कम मिलेगा।
- एकाउंटेंसी (Accountancy)
- बिजनेश स्टडीज (Business Studies )
- अंग्रेजी (English)
- अर्थशास्त्र (Economics)
- गणित (Mathmetics)
10वीं के बाद कॉमर्स पढ़ने के फायदे
- 12th में कॉमर्स की पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों के पास अपने क्षेत्र में करियर बनाने के कई विकल्प है जैसे कि चार्टड अकाउंटेंट, कंपनी स्क्रेटरी, बिना मैनेजमेंट आदि।
- कॉमर्स की पढ़ाई करने वाले छात्रों को बिज़नस की अच्छी खासी जानकारी हो जाती है उसे बजट और जीडीपी की समझ होती है। और किस प्रकार की चीजों में निवेश करनी चाहिए इसकी समझ होता है।
- अगर आप कॉमर्स में मास्टर डिग्री यह PHD की डिग्री प्राप्त कर लेते है तो आपको किसी भी कॉलेज या विश्वविद्यालय में प्रोफेसर या लेक्चर की नौकरी मिल सकता है।
10वीं के बाद आर्ट्स की पढ़ाई
10वीं के बाद 12th में आर्ट्स विषय के साथ भी पढ़ाई करने वाले बहुत सारे विद्यार्थी है, आर्ट्स विषय का चयन ऐसे छात्र करते है जीने 10वीं में पचास फीसदी से कम मार्क्स आया हो और साइंस और कॉमर्स में जिनका सलेक्शन नहीं हुआ हो।
लेकिन कुछ लोगों को कहना है कि की इसमें इसमें काम मार्क्स वाले छात्र ही दाखिला लेते है जो कि बिल्कुल गलत है आर्ट्स में अच्छे नंबर प्राप्त करने वाले स्टूडेंट भी दाखिला लेते है। जो लोग सिविल सर्विसेस की तैयारी करते है और जी आर्ट्स में अपना करियर बना चाहते है वे लोग भी लड़ते है। आर्ट्स में कई अलग अलग सब्जेक्ट पढ़ाई जाते हैं, जो निम्न प्रकार से है
- भूगोल
- राजनीति विज्ञान
- अर्थशास्त्र
- संस्कृत
- समाज शास्त्र
- मनोविज्ञान
- इतिहास
- अंग्रेजी
- दर्शन शास्त्र
- ड्राइंग आदि
10वीं के बाद आर्ट्स पड़ने के फायदे
- 12थे में कॉमर्स और साइंस विषयों के मुकाबले आर्ट्स की पढ़ाई करना आसान होता है। इसकी तैयारी बहुत ही आसानी से कर सकते हैं।
- आर्ट्स के विद्यार्थी बिना कोचिंग क्लास के अपनी पढ़ाई पूरी कर सकता है, क्योंकि इस विषय में आप सेल्फ स्टडी पर पढ़ाई कर सकते हैं और एग्जाम पास कर सकते है।
- अगर आप फ्यूचर में सिविल सर्विसेज एक्जाम की तैयारी करना चाहते हैं तो आपके लिए काफी आसान हो जाएगा। आर्ट्स के साथ रिलेशन करने पर क्योंकि सिविल सर्विसेज एग्जाम का सिलेबस आर्ट्स विषय मिलकर ही बना होता है।
- दुनिया में हर किसी वस्तु का एक फायदा और नुकसान दोनों होता है, लेकिन उससे आप नुकसान तो नहीं कर सकते लेकिन प्रतिबंध जरूर कर सकते हैं क्योंकि आर्ट्स विद्यार्थी ग्रेजुएशन में अपना विषय परिवर्तन नहीं कर सकते हैं।
अभी छात्रों से निवेदन है कि आप किसी के कहने या सुने पर किसी विषय का चयन न करे, आप अपना इच्छा और इंट्रेस्ट के अनुसार विषय का चयन करे ताकि आगे पढ़ाई में बोरिंग फील न करे और मन लगाकर पढ़ाई करे। अगैर आपको 10वीं के बाद किया करे? की जानकारी पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और कमेंट में अपनी राय और सुझाव जरूर दें।




