
12th science PCB यानिकि फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी से 12वीं पास करने के बाद छात्र मेडिकल और हेल्थ केयर सेक्टर में अपना करियर बना सकते हैं। अगर आप एमबीबीएस डॉक्टर, नर्स, लैब तकनीशियन और हेल्थ प्रोफेशनल सर्जन बनाना चाहते हैं तो PCB आपके लिए सबसे बेहतरीन विकल्प है।
इस ब्लॉक में हम आपको 12th Science PCB छात्रों के लिए बेस्ट और सबसे ज्यादा डिमांड एड कोर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे करने के बाद ऑफिस प्रोफेशनल लाइफ जी सकते हैं। MBBS, BDS, B.Sc Nursing, BAMS, BHMS, Biotechnology और Lab Technician के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे
12th PCB के बाद सही कोर्स चुनना क्यों जरूरी है?
12th Science PCB के बात सही कोर्स चुना इसलिए जरूरी है ताकि आपका कैरियर मेडिकल और हेल्थ सेक्टर से जुड़ा होता है। यह एक ऐसी नौकरी है जिसमें समाज सेवा के साथ-साथ आपको अच्छी खासी सैलरी मिलती है। इस जॉब की डिमांड सरकारी और प्राइवेट दोनों क्षेत्र दोनो जगहों और तो और इस जॉब में आपको विदेश में काम करने का भी मिलता है।
12th Science PCB छात्रों के लिए बेस्ट कोर्स
MBBS
डॉक्टर बनने के लिए सबसे प्रतिष्ठित और हाई प्रोफाइल कोर्स है अगर आप एक डॉक्टर बनना चाहते हैं तो एमबीबीएस आपके लिए सबसे बेहतरीन विकल्प है। इस कोर्स को पूरा करने के लिए लगभग 5.5 साल का समय लगेगा। हां और आपको यह भी बता देगी की एमबीबीएस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए NEET Exam क्वालीफाई करना पड़ता है तब जाकर आपका एडमिशन हो पाएगा।
करियर अवसर
MBBS कोर्स करने के बाद आप एक डॉक्टर, सर्जन मेडिकल,ऑफिसर और हॉस्पिटल कंसलटेंट बन सकते हैं। एमबीबीएस कोर्स को पूरा करने के बाद आपके प्रारंभिक शायरी ₹8 प्रति वर्ष से प्रारंभ होती है और अनुभव के साथ-साथ आपकी सैलरी बढ़ती जाती है 25 लाख प्रतिवर्ष तक जाती है।
2. BDS (Bachelor of Dental Surgery)
अगर आप डेंटल डॉक्टर बनना चाहते हैं, दांतों और ओरल हेल्थ मैं अपना कैरियर बनाना चाहती है तो BDS कोर्स आपके लिए एक बेहतरीन कोर्स है। इस कोर्स की कुल अवधि 5 साल की होती है और इस कोर्स में भी एडमिशन लेने के लिए NEET Exam को क्वालीफाई करना पड़ता है।
करियर अवसर
BDS कोर्स करने के बाद आप डेंटिस्ट डेंटल सर्जन या अपना प्राइवेट क्लीनिक भी खोल सकते हैं या फिर किसी अस्पताल में डेंटल डिपार्मेंट में जॉब मिल सकता है।
3. B.Sc Nursing
हेल्थकेयर सेक्टर का सबसे तेजी से बढ़ता करियर
हेल्थ सेक्टर में सबसे डिमांड और तेजी से बढ़ता हुआ करियर ऑफ्शन है। भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में B.Sc Nursing प्रोफेशन की भारी मांग है। इस कोर्स की अवधि 4 साल की होती है।
करियर अवसर
B.Sc Nursing कोर्स पूरा करने के बाद आप स्टाफ नर्स आईसीयू/ओटी नर्स, सरकारी अस्पताल AIIMS, Railway, Army में नरसिंह का जॉब कर सकती है इसके इलावा आप विदेश में भी नर्सिंग का जॉब करसकते हैं।
4. BAMS (Bachelor of Ayurvedic Medicine and Surgery)
वर्तमान समय में Ayurveda भी काफी तेजी लोकप्रियता बढ़ रही है ऐसे में BAMS डॉक्टरों का भी डिमांड काफी तेजी से बढ़ रहा है। Bachelor of Ayurvedic Medicine and Surgery का कोर्स करना चाहते हैं तो आपको 5.5 साल का समय लगेगा।
करियर अवसर
BAMS कोर्स करने के बाद आप के आयुर्वेदिक डॉक्टर, पंचकर्म स्पेशलिस्ट,आयुष मंत्रालय से जुड़ी जॉब्स कर सकते है या अपनी खुद की क्लीनिक भी खोल सकते हैं।
5. BHMS (Bachelor of Homeopathic Medicine and Surgery)
अगर आप होम्योपैथिक डॉक्टर बनना चाहते हैं तो आपके लिए BHMS कोर्स एक बेहतरीन विकल्प है। इस कोर्स की अवधि 5.5 साल है। इस कोर्स को करने के बाद आप एक होम्योपैथिक डॉक्टर बन सकते है।
करियर अवसर
BHMS कोर्स करने के बाद आप होम्योपैथी डॉक्टर बन सकते हैं या फिर सरकारी डिस्पेंसरी में काम कर सकते हैं इसके अलावा आप अपना खुद का प्राइवेट होम्योपैथी इस हॉस्पिटल खोल सकते हैं।
6. Biotechnology
बायोटेक्नोलॉजी यह रिसर्च और मेडिकल साइंस का भविष्य माना जाता है जिसका उसे भविष्य में काफी ज्यादा बढ़ जाएगा और इस इंडस्ट्री में जब की डिमांड भी काफी तेजी से बढ़ेगी। बायोटेक्नोलॉजी रिसर्च और फार्मा इंडस्ट्री सर्जरी कोर्स की स्कोप काफी है और इस कोर्स की अवधि 3 साल की होती है।
करियर अवसर
Biotechnology कोर्स करने के बाद आपको काफी प्रोफेशनल और हाई प्रोफाइल जॉब मिल जाते हैं जैसे की रिसर्च साइंटिस्ट, लैब एनालिस्ट, फार्मा कंपनियों में जॉब मिल जाती हैं या फिर बायोटिक इंडस्ट्री में भी एक अच्छा प्रोफेशनल जॉब मिल जाता है।
7. Lab Technician (BMLT / DMLT)
अगर आप कम समय में एक अच्छा जब पाना चाहते हैं तो आपके लिए Lab Technician एक बेहतरीन विकल्प है जिसे करने के बाद आप काम समय में जॉब का सकते हैं। यह एक डिप्लोमा कोर्स है और इसी कुल अवधि 1 से 2 साल की होती है और BMLT के लिए आपको 3 साल देना होगा।
करियर अवसर
लैब टेक्नीशियन का कोर्स करने के बाद आपको Lab Technician, Pathology, Diagnostic Centre और हॉस्पिटल में आसानी से आपको काम मिल जाएगा।
PCB छात्रों के लिए कोर्स की तुलना
| कोर्स | डिमांड | सैलरी |
|---|---|---|
| MBBS | बहुत हाई | बहुत हाई |
| BDS | हाई | हाई |
| B.Sc Nursing | बहुत हाई | हाई |
| BAMS | बढ़ती हुई | अच्छी |
| BHMS | अच्छी | अच्छी |
| Biotechnology | फ्यूचर-ओरिएंटेड | हाई |
| Lab Technician | हमेशा डिमांड | मीडियम |
FAQ :-
Q1. PCB छात्रों के लिए सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है?
अगर आप एक डॉक्टर बनना चाहते हैं तो MBBS सबसे अच्छा है, जिसमें जल्दी नौकरी के लिए Nursing और Lab Technician एक बेहतरीन विकल्प हैं।
Q2. MBBS के बिना डॉक्टर बन सकते हैं?
हाँ, MBBS के बिना डॉक्टर बन सकते हैं BAMS और BHMS करने के बाद आप आयुर्वेदिक या होम्योपैथिक डॉक्टर बन सकते हैं।
Q3. PCB छात्रों के लिए सबसे ज्यादा जॉब वाला कोर्स कौन सा है?
पीसीबी छात्रों के लिए B.Sc Nursing और Lab Technician कोर्स अच्छा है जिसमें जॉब के अवसर सबसे ज्यादा हैं।
Q4. Biotechnology में भविष्य है क्या?
हाँ, फ्यूचर में रिसर्च, फार्मा और मेडिकल क्षेत्रों में Biotechnology का भविष्य बहुत उज्ज्वल है।
Q5. Lab Technician कोर्स की सैलरी कितनी होती है?
Lab Technician की सैलरी शुरुआत में ₹15,000–₹30,000 प्रति माह और अनुभव के साथ ₹50,000+ तक हो सकता है।
निष्कर्ष
12th Science PCB छात्रों के लिए मेडिकल और हेल्थकेयर सेक्टर में करियर के कई मजबूत विकल्प मौजूद हैं। आपको अपनी रुचि, बजट और लक्ष्य के अनुसार सही कोर्स चुनना चाहिए। सही निर्णय आपको एक सुरक्षित और सम्मानजनक भविष्य देगा।




