
Best Career Options after 12th science आज के समय में 12th Science (PCM/PCB) छात्रों को प्रोफेशनल करियर बनाने के लिए कई सारे ऑक्शन है। ऐसे में अगर आप यह सोच रहे हैं कि 12वीं के बाद कौन सा प्रोफेशनल कोर्स का चयन करे जिसमें आपका भविष्य सुनहरा हो। आप बिल्कुल सही ब्लॉक पोस्ट पर आए हैं जिसमें हम आपको 12th Science के बाद B.Tech, MBBS, B.Sc Nursing, Pharmacy, BAMS, BHMS, Agriculture, Biotechnology आगे की जानकारी आसन भाषा में देंगे।
12th Science के बाद Professional Courses क्यों चुनें?
Science स्ट्रीम आपको दो सेक्टर में आगे बढ़ने का मौका देता है जहां पर आप अपना भविष्य से बेहतर बना सकते हैं। पहला PCM (Physics, Chemistry, Maths) छात्रों के लिए और दूसरा PCB (Physics, Chemistry, Biology) छात्रों के लिए।
- PCM (Physics, Chemistry, Maths)
- PCB (Physics, Chemistry, Biology)
PCM से 12th की पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट Engineering और Technology सेक्टर में अपना कैरियर बना सकते हैं, जबकि PCB के पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट Medical और Health Science सेक्टर में अपना करियर बना सकते हैं।
Top Professional Courses After 12th Science (PCM/PCB)
नीचे नीचे वन बाय वन कुछ कोर्स दिए गए हैं जिसे आप 12वीं साइंस पास छात्रों को प्रोफेशनल करियर बनाने के लिए बेहतरीन माने जाते हैं।
1. B.Tech / BE (Engineering)
B.Tech (Engineering) यह कोर्स PCM स्ट्रीम के छात्रों के एवलेबल और इस कोर्स को करने के लिए 4 साल का समय लगता है। यह कोर्स इजीनियरिंग की दुनिया के सबसे बेहतरीन, लोकप्रिय कोर्स जो समोसा डिमांड में रहता है। B.Tech इंजीनियरिंग में कई सारे ब्रांचह है उनमें से किसी किसी एक का चयन इंटरेस्ट के आधार पर कर सकते हैं और पढ़ाई कर सकते हैं।
B.Tech की प्रमुख ब्रांचेज़
- Computer Science Engineering
- Mechanical Engineering
- Civil Engineering
- Electrical Engineering
- Electronics & Communication
- IT Engineering
- Chemical Engineering
करियर अवसर
B.Tech की पढ़ाई पूरी करने के बाद आप सरकारी और प्राइवेट दोनों क्षेत्रों में काम कर सकते है क्योंकि इसका डिमांड दोनों क्षेत्रों में बहुत ज्यादा है। जहां पा आप Software Engineer, Government Engineer (SSC JE, PSU, PWD), IT Specialist, Robotics Expert और Data Analyst आदि के रूप में काम कर सकते है।
सैलरी
B.Tech (Engineering) एक प्रोफेशनल कोर्स है इसलिए इसकी सैलरी की काफी अच्छी होती है। शुरुआती सैलरी के बात करें तो आपको ₹4 लाख प्रतिमा आरंभ होता है और अनुभव के बद आपकी सैलरी 20 लाख प्रतिमा तक जा सकती है।
2. MBBS (Doctor)
PCB स्ट्रीम के छात्र जो डॉक्टर डॉक्टर बनाने के लिए MBBS की पढ़ाई करते हैं। यह कोर्स 5.5 साल का होता है। मेडिकल क्षेत्र में यह जॉब सबसे प्रतिष्ठित और हाई-सैलरी बाला जॉब्स है।
एडमिशन
MBBS का एडमिशन NEET Exam के आधार पर किया जाता है। NEET Exam भी भारत के टॉप एग्जाम में से एक जिसमें हर साल लाखों बचे एग्जाम लेकिन उनमें से कुछ ही लोगों का सलेक्शन हो पता है। आपको यह भी बता दे कि अगर आपका बेहतरीन रैंक आया है तो अच्छी और सरकारी कॉलेज मिल जायेंगे और अगर काम प्रियंका है तो प्राइवेट कॉलेज मलेंगे जिसकी एडमिशन फीस और एग्जाम फीस काफी अधिक होंगे और कोर्स करने में ज्यादा पैसा लगेगा।
करियर अवसर
- Doctor
- Surgeon
- Physician
- Government Medical Officer
- Hospital Consultant
सैलरी
एमबीबीएस डॉक्टर की सैलरी की बात करें तो इसकी सैलरी काफी अच्छी खासी होती है, एक डॉक्टर की शुरुआती सैलरी ₹8 लाख से ₹25 लाख प्रतिवर्ष या इससे भी अधिक भी हो सकता है।
3. BDS (Bachelor of Dental Surgery)
PCB स्ट्रीम से 12वीं पास करने के बद आप डेंटल सर्जरी को कोर्स कर सकते हैं। इस कोर्स को पूरा करने के लिए 5 साल पढ़ाई करना होगतब जाकर आप एक डेंटल सर्जन बन पाएंगे। मेडिकल फील्ड में डेंटिस्ट बनने के लिए बहुत अच्छा कोर्स है।
करियर अवसर
- Dentist
- Dental Surgeon
- Orthodontist
- Private Clinic
4. BAMS (Ayurvedic Doctor)
PCB स्ट्रीम से 12वीं पास खाने के बाद आप एक आयुर्वेदिक डॉक्टर बन सकते है। यह कोर्स 5.5 साल का होता है। वर्तमान समय में आयुर्वेदिक डॉक्टर का डिमांड काफी तेजी से बढ़ रहा है। इसलिए BAMS कोर्स की डिमांड देश–विदेश में तेजी से बढ़ रही है।
करियर अवसर
- Ayurvedic Doctor
- Ayurveda Medical Officer
- Panchkarma Specialist
- Health Consultant
5. BHMS (Homeopathy Doctor)
Homeopathy डॉक्टर की की मांग भी बहुत बढ़ चुकी है। ऐसे में PCB स्ट्रीम से पास हुए छात्र BHMS यानी होम्योपैथिक डॉक्टरी कोर्स कर सकते है। और इस कोर्स की कुल अवधि 5.5 साल है। BHMS कोर्स करने के बाद Homeopathic Doctor बनेंगे और होमियोपैथी डॉक्टर की मांग सरकारी व प्राइवेट दोनों सेक्टर में इसकी अच्छी डिमांड है।
करियर अवसर
- Homeopathic Doctor
- Health Consultant
- Govt. Homeopathy Centers
6. B.Sc Nursing
B.Sc Nursing भी एक बेहतरीन करियर ऑफिशन है और भारत में B.Sc Nursing की भी मांग है। और यह कोर्स 4 साल का होता है इसे पूरा करने के बाद सरकारी और प्राइवेट हॉस्पिटल में आपको आसानी से जॉब्स मिल जाएंगे।
करियर अवसर
- Staff Nurse
- ICU Nurse
- Operation Theatre Assistant
- AIIMS, Railway, Army Nursing में Govt Job
FAQ:
Q1. 12th Science PCM के बाद सबसे अच्छा करियर कौन सा है?
B.Tech, Data Science, AI Engineering और Merchant Navy जो PCM के छात्रों के लिए एक अच्छा करियर विकल्प हैं।
Q2. PCB वाले MBBS के अलावा और क्या कर सकते हैं?
Nursing, BAMS, BDS, BHMS, Lab Technician, Biotechnology आदि कर सकते हैं।
Q3. कौन सा Professional Course सबसे ज्यादा सैलरी देता है?
MBBS, B.Tech CSE, Biotechnology और Pharmacy सेक्टर काफी हाई-सैलरी प्रोफेशन वाली जॉब्स मिलता हैं।
Q4. B.Sc Nursing के बाद क्या सरकारी नौकरी मिलती है?
हाँ, AIIMS, ESIC, Railway, Army Nursing में सरकारी और प्राइवेट हॉस्पिटल में नौकरियाँ मिलती हैं।
Q5. D.Pharmacy और B.Pharmacy में क्या फर्क है?
D.Pharmacy 2 साल का डिप्लोमा कोर्स है।
B.Pharmacy 4 साल की डिग्री कोर्स है।
12th Science (PCM/PCB) के बाद बहुत सारे रास्ते खुलते हैं। जहां आपको बस अपनी रुचि, स्किल और लक्ष्य के अनुसार सही कोर्स चयन्न कारें। जैसे Engineering, Medical, Paramedical या Agriculture इस सभी क्षेत्र में अच्छे Growth और Job Opportunities हैं।
यदि आप समझदारी से कोर्स चुनेंगे, तो आपका करियर मजबूत और सफल होगा।




