Vocational and ITI courses: स्किल-बेस्ड करियर बनाने का बेहतरीन तरीका

Vocational and ITI courses जैसे Electrician, Plumber, Automobile Mechanic, Welder, Beautician आदि युवाओं को प्रैक्टिकल स्किल्स देकर तुरंत रोजगार के लिए तैयार करते हैं। जानिए इन कोर्सों के फायदे, करियर संभावनाएं और महत्वपूर्ण जानकारी।

आज के समय में स्किल बेस्ड मांग काफी काफी तेजी से बढ़ रही है ऐसे में उन युवाओं को प्राथमिकता दी जाती है जो कम समय में काम शुरू करने की क्षमता रखते हैं। वोकेशनल कोर्स और आईटी कोर्स ऐसा कोर्स है जो इन आवश्यकताओं को फुलफिल करता है। क्योंकि इस कोर्स के अंदर थियोरेटिकल जानकारी के साथ-साथ प्रैक्टिकल ट्रेनिंग भी दी जाती है।

इन कोर्स के अंतर्गत छात्रों को मुख्य रूप से जॉब्स के लिए तैयार किया जाता है। जैसे कि Electrician, Plumber, Welder, Mechanic, Carpenter यदि। यह कोर्स उद्योग में तुरंत नौकरी पाने के लिए तैयार करता है शायद इसलिए इस कोर्स की काफी डिमांड रहती है।

लोकप्रिय वोकेशनल और आईटीआई कोर्स

1. इलेक्ट्रिशियन (Electrician)

इलेक्ट्रीशियन इस कोर्स में आपको इलेक्ट्रिक की समझ, इलेक्ट्रिकल टूल्स और और इलेक्ट्रिक वायरिंग वाइंडिंग की प्रैक्टिकल ट्रेनिंग दी जाती है। इलेक्ट्रीशियन कोर्स करने के बाद आप घर ऑफिस फैक्ट्री आदि जगहों पर एक इलेक्ट्रिशियन के तौर पर काम कर सकते हैं जिसमें इलेक्ट्रिकल इंस्टॉलेशन और रिपेयरिंग का काम मिलता है।

जॉब्स

इलेक्ट्रीशियन कोर्स करने के बाद आपको वायरिंग कंट्रोल पैनल, मेंटेनेंस और इलेक्ट्रिक इंस्टॉलेशन जैसे कार्य दिया जाएगा। इलेक्ट्रिशियन की डिमांड लगभग सभी क्षेत्र में है जैसे कि सरकारी और प्राइवेट दोनों क्षेत्रों में इसका डिमांड काफी ज्यादा है।

2. प्लम्बर (Plumber)

पलंबर का कार्य लगभग हर घर, ऑफिस और कंपनी में आवश्यक है। इस जॉब में चाहे तो आप अपना खुद का गाड़ी कर सकते हैं और पानी की पाइपलाइन सेट करना, फिटिंग, लीकेज रिपेयरिंग और इंस्टॉलेशन का कार्य कर सकते हैं।

जॉब्स

प्लंबर के क्षेत्र में आपको रिहायसी और कमर्शियल बिल्डिंग इंस्टॉलेशन का जब मिल सकता है जिसमें एक नई बिल्डिंग में पानी की पाइप इंस्टॉल करना होगा। इस जॉब की मांग की बात करें तो सबसे ज्यादा रियल एस्टेट और निर्माण विभाग में होता है।

3. ऑटोमोबाइल मैकेनिक (Automobile Mechanic)

ऑटोमोबाइल मैकेनिक कोर्स करने के बाद आपको दो तीन और चार पहिए परिवहन की सर्विसिंग और रिपेयरिंग के लिए थियोरेटिकल और प्रैक्टिकल ट्रेनिंग दी जाती है। भारत को करने के बाद आप चाहे तो जॉब कर सकते हैं या फिर अपना खुद का ऑटोमोबाइल रिपेयरिंग शॉप खोल सकते हैं।

जॉब्स

ऑटोमोबाइल मैकेनिक कोर्स करने के बाद डायग्नोसिस, इंजन रिपेयरिंग और बाइकमेंटेनेंस रूप में काम कर सकते हैं। और इसकी मांग की बात करें तो मार्केट में हमेशा से है और रहेगा क्योंकि जब तक मोटर बाइक और कार रोड पर चलते रहेंगे तब तक इसकी मांग बढ़ती रहेगी।

4. ब्यूटीशियन और हेयर स्टाइलिस्ट

ब्यूटीशियन और हेयर स्टाइलिस्ट एक ऐसा कोर्स है जिसके डिमांड ना कभी घाटी है और ना कभी घट सकता है क्योंकि जिस प्रकार से यह दुनिया मॉडर्न होती जा रही है उसे प्रकार से इसकी डिमांड और भी तेजी से बढ़ता जा रहा है। इस कोर्स के अंतर्गत आपको पर्सनल ग्रूमिंग, मेकअप, हेयर स्टाइलिंग और स्किन थेरेपी आदित्य ट्रेनिंग दी जाती है।

जॉब्स

ब्यूटीशियन और हेयर स्टाइलिश कोर्स में लगभग दुनिया की सभी क्षेत्रों में आपको काम मिल जाएगा जैसे की शैलियों, शॉप और पार्लर जिसमें आप मेकअप आर्टिस्ट के रूप में काम कर सकते हैं। और उसकी मांग की बात करें तो हमेशा एक ब्यूटीशियन और हेयर स्टाइलिस्ट का डिमांड रहेगा।

5. कारपेंटर (Carpenter)

कार्पेंटर जॉब्स की भी डिमांड हमेशा रहेगा क्योंकि आज के समय में फर्नीचर, टेबल, दरवाजे और खिड़कियां पर डिजाइनिंग का काफी ज्यादा डिमांड है इसलिए इसका मांगे हमेशा रहेगा। आप चाहे तो इस कोर्स को करने के बाद अपना खुद का वूडवर्क शॉप या फर्नीचर डिजाइनिंग शॉप खोल सकते हैं जिसकी मार्केट में अच्छा खासा मांग है।

वोकेशनल और आईटीआई कोर्स करने के फायदे

ऐज ऑफ़ वोकेशनल आईटी कोर्स के बारे में जानकारी दिया है इसकी डिमांड कभी भी काम नहीं होने जा रहा है क्योंकि यह सभी कोर्स भी लाइफ का एक हिस्सा है जिसकी आवश्यकता पूरी दुनिया को पड़ती है।

और इस कोर्स की खासियत की बात करें तो आप कम फीस और और कम समय में यह कोर्स कर सकते हैं। इस कोर्स में दो प्रकार के कोर्स होते हैं एक शॉर्ट टर्म और एक जॉब्स ओरिएंट कोर्स अब आप अपनी इच्छा अनुसार इसका चयन कर सकते हैं। और इन सभी कोर्सों में सिर्फ अपॉइंटमेंट की संभावना बहुत ज्यादा है नानी की आप अपना काम शुरू कर सकते हैं

संभावित करियर अवसर

  • इंडस्ट्रियल सेक्टर
  • निर्माण क्षेत्र (Construction Industry)
  • ऑटोमोबाइल वर्कशॉप
  • पावर प्लांट
  • मैन्युफैक्चरिंग यूनिट
  • होटल और सैलून
  • सरकारी विभाग (PWD, रेलवे, इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड आदि)
  • विदेशों में हाई-सैलरी जॉब्स

FAQs

1. क्या आईटीआई कोर्स 10वीं के बाद किए जा सकते हैं?

हाँ, अधिकांश आईटीआई कोर्स 10वीं के बाद कर सकते हैं।

2. कौनसा वोकेशनल कोर्स सबसे ज्यादा डिमांड में है?
इलेक्ट्रिशियन, ऑटोमोबाइल मैकेनिक और वेल्डर की हर समय अधिक मांग रहती है।

इलेक्ट्रिशियन, ऑटोमोबाइल मैकेनिक और वेल्डर की हर समय अधिक मांग रहता है।

3. क्या इन कोर्सों से सरकारी नौकरी मिल सकती है?
हाँ, कई सरकारी विभाग आईटीआई पास उम्मीदवारों की भर्ती करते हैं।

हाँ, कई सरकारी विभाग में भी आईटीआई पास उम्मीदवारों की भर्ती करते हैं।

4. कोर्स की अवधि कितनी होती है?
आमतौर पर 6 महीने से 2 साल तक।

या सभी कोर्स आमतौर पर 6 महीने से 2 साल तक की होती है।

5. क्या मैं अपना बिज़नेस शुरू कर सकता हूँ?
बिल्कुल, इलेक्ट्रिशियन, प्लम्बिंग, ब्यूटीशियन जैसे क्षेत्रों में खुद का काम आसानी से शुरू किया जा सकता है।

हां बिल्कुल, इलेक्ट्रिशियन, प्लम्बिंग, ब्यूटीशियन जैसे क्षेत्रों में खुद का काम आसानी से शुरू कार्बसकते है।


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *