IT & Digital courses: 10वीं/12वीं के बाद सबसे ज्यादा नौकरी देने वाला कोर्स

10वीं/12वीं के बाद IT & Digital Courses जैसे DCA, Digital Marketing, Web Designing और Cyber Security करें। जानें Eligibility, Duration, Fees, Jobs, Salary और Career Scope। 2025 के सबसे ज्यादा डिमांड वाले कोर्स।

वर्तमान समय में पूरा दुनिया डिजिटल हो चुका है, इसलिए इस डिजिटल दुनिया में ईट सेक्टर से लेकर, ऑनलाइन वर्क, शॉपिंग और वर्क फ्रॉम होम जैसी स्किल की काफी डिमांड है, ऐसे में अगर आप IT सेक्टर में जॉब्स करना चाहते है तो आपको इन सभी कोर्स की जानकारी होनी चाहिए, क्योंकि कम समय में अच्छा इनकम करने के लिए यह एक बेहतरीन सोर्स है। और इस क्षेत्र में जॉब्स की भी काफी डिमांड है।

10वीं और 12वीं के पास करने के बाद ऐसे कई कोर्स मिल जाएंगे जिसे करने के बाद आप कम फीस और कम समय में एक अच्छा नौकरी प्राप्त कर सकते है। और यह डिजिटल कोर्स आपका लाइफ स्टाइल पूरी तरह से चेंज कर देगा। तो आइए हम इस कोर्स की जानकारी विस्तार से जानकारी देने जा रहे है जिसका आनेवाला समय में करोड़ों नौकरियों के रस्ते खुल जाएंगा

IT और डिजिटल कोर्स क्यों जरूरी हैं?

आज के समय में डिजिटल स्किल हर छोटे बड़े स्किल के लिए जरूरत बन चुका है। चाहे आपको सरकारी फॉर्म भरना हो, ऑनलाइन बिजनेस करनाना, ऑफिस जॉब्स करनी हो या फ्रीलांसिंग करनी हो सभी क्षेत्रों में IT और डिजिटल कोर्स की आवश्यकता है।

इन कोर्सेस की ख़ास बातें

इस कोर्स की सबसे बड़ी खासियत कम समय में स्किल डेवलपमेंट, घर बैठे सीखने का बेहतरीन मौका और वर्क फ्रॉम होम जॉब्स का अवसर। इस कोर्स का सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में भी काफी डिमांड है, फ्रीलांसिंग और ऑनलाइन वर्किंग के लिए एक बेहतरीन मौका जिसमें काफी अच्छी खासी अर्निंग का सोर्स है।

डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशंस (Diploma in Computer Applications)

क्या है यह कोर्स?

DCA (Diploma in Computer Applications) यह एक बेसिक से एडवांस डिप्लोमा कंप्यूटर कोर्स है। जिसमें कंप्यूटर की बेसिक जानकारी और टूल्स और सॉफ्टवेयर की जानकारी दिया है और साथ प्रैक्टिकल रूप से बताया जाता है। इस कोर्स को करने के बाद आसानी से किसी ऑफिस में कंप्यूटर से जुड़े कम मिल सकता है।

कौन कर सकता है?

DCA कोर्स को 10वीं या 12वीं पास छात्र कर सकते है, कोर्स को करने के बाद कंप्यूटर की बेसिक समझ, टूल्स और सॉफ्टवेयर की अच्छी खासी जानकारी हो जाती है। कोर्स की अवधि 6 महीने और 12 का भी होता है।

सिलेबस में क्या सिखाया जाता है?

DCA (Diploma in Computer Applications) कोर्स में आपको इन सभी सॉफ्टवेयर, टूल्स और कंप्यूटर हार्डवेयर की जानकारी दी जाती है। जैसे कि

  • MS Word, Excel, PowerPoint
  • इंटरनेट, ई-मेल
  • कंप्यूटर हार्डवेयर बेसिक्स
  • डाटा एंट्री
  • Tally Basics
  • बेसिक प्रोग्रामिंग (C, HTML)

जॉब प्रोफाइल

DCA कंप्यूटर कोर्स पूरा करने के बाद आपको एक प्रोफेशनल टाइप का ऑफिस जॉब्स मिलता है जैसे कि कंप्यूटर ऑपरेटर, डाटा एंट्री ऑपरेटर, क्लर्क / ऑफिस असिस्टेंट, ऑनलाइन सर्विस सेंटर ऑपरेटर जॉब्स मिलता है। और यह जॉब्स सरकारी और प्राइवेट दोनों जगह मौजूद है।

सैलरी

DCA कंप्यूटरकोर्स की सैलरी की बात करे तो इस प्रकार की जॉब्स में आपका प्रारंभिक सैलरी ₹10,000 /माह रहता हुई लेकिन समय के अनुसार बढ़कर ₹25,000 / माह तक जाता है।

डिप्लोमा इन डिजिटल मार्केटिंग (Diploma in Digital Marketing)

आज का सबसे हाई-डिमांड कोर्स

आज के इस डिजिटल दुनिया में सबसे ज्यादा डिमांडेड कोर्स है तो वह है डिजिटल मार्केटिंग डिप्लोमा कोर्स है। यह एक ऐसा कोर्स है जिसमें ऑनलाइन इंटरनेट के माध्यम से पोर्डक्ट या सर्वेश को सेल करने के लिए सिखाया जाता है।

इसे रन करने के लिए सबसे बेहतरीन प्लेटफॉर्म Google, Youtube और Social media का इस्तेमाल किया जाता है जैसे कि Instagram, Facebook। लगभग सभी क्षेत्रों में डिजिटल मार्केटिंग डिप्लोमा कोर्स का काफी डिमांड है। और इस कोर्स को आप 3 से 6 महीने में पूरा कर सकते है।

क्या सिखाया जाता है?

डिजिटल मार्कईटिंग डिप्लोमा कोर्स में सोशल मीडिया मार्केटिंग, सर्च इंजन ऑप्टमाइजेशन, गूगल एड्स, कंटेंट मार्केट और ईमेल आर्कटिंग आदि की जानकारी दी जाती है।

  • Social Media Marketing
  • SEO (Search Engine Optimization)
  • Google Ads
  • Content Marketing
  • Affiliate Marketing
  • Email Automation
  • YouTube Marketing

नौकरी के अवसर

अगर आप डिजिटल मार्केटिंग डिप्लोमा कोर्स करने के बाद जॉब करना चाहते हैं तो आपको इन पदों पर जॉब मिल सकता है जैसे कि SEO Executive, Social Media Manager, Google Ads Expert, Content Strategist, Digital Marketing Executive, Freelancer (खुद सर्विस दे सकते है)

कमाई

डिजिटल मार्केटिंग डिप्लोमा कोर्स करने के बाद कहीं जॉब करते हैं तो आपका प्रारंभिक सैलरी ₹5,000/माह से लेकर ₹40,000/माह तक हो सकता है। वहीं अगर आप फ्रीलांसिंग करते हैं आनी खुद अपने एजेंसी या इंडिविजुअल सर्विस प्रोवाइड करते हैं तो 50000 से लेकर 1,00,000 से भी कमाई कर सकते हैं।

इस कोर्स की खास बात

इस कोशिश सबसे बड़ी खास बात यह है कि अगर आप घर बैठे काम करना चाहते हैं तो YouTube चैनल या वेबसाईट ब्लॉग शुरू कर सकते हैं।

डिप्लोमा इन वेब डिज़ाइनिंग (Diploma in Web Designing)

क्या है यह कोर्स?

web designing diploma course इसमें इस कोर्स में आपको एक खूबसूरत वेबसाइट डिजाइन करने, SEO और रिस्पॉन्सिव वेबसाइट बनाना सिखाया जाता है। आज के समय में हड्डी बिजनेस को ऑनलाइन पहचान देने के लिए एक वेबसाइट का होना आवश्यक है हर एक बिजनेस के लिए एक वेबसाइट बहुत ही महत्वपूर्ण है। इसलिए वेब डिज़ाइनर्स की डिमांड मार्केट में बहुत बड़ी है। इस कोर्स की अवधि 6 महीने से 1 साल तक की होती है।

सिलेबस

वेब डिजाइनिंग डिप्लोमा कोर्स करना चाहते हैं तो आपको इस कोर्स में इन सभी यह सभी विषयों की पढ़ाई कराया जाता है जो नम्नलिखित है।

  • HTML, CSS, JavaScript
  • Bootstrap
  • UI/UX Basics
  • WordPress
  • Graphic Designing Basics (Photoshop/Canva)

जॉब प्रोफाइल

वेब डिजाइनिंग डिप्लोमा कोर्स करने के बाद अगर आप आप जॉब करना चाहते हैं तो आपको वेब डिजइनर और वर्डप्रेस डेवलपर आदि पदों पर जॉब मिल सकता है।

  • Web Designer
  • UI/UX Designer
  • WordPress Developer
  • Front-End Developer

सैलरी

देव डिजाइनिंग डिप्लोमा कोर्स करने के बाद जॉब्स की प्रारंभिक सैलरी ₹20,000 प्रति माह से लकर ₹45,000 प्रति माह तक हो सकता है। और वहीं अगर आप फ्रीलांसिंग करना चाहते हैं तो प्रति महीने ₹1 लाख+ की कमाई की संभव है।

डिप्लोमा इन साइबर सिक्योरिटी (Diploma in Cyber Security)

भविष्य की सबसे उभरती हुई फील्ड

आज के समय में डिजिटाइजेशन काफी तेजी से बढ़ रही है ऐसे में इस डिजिटल दुनिया को सुरक्षा देना भी आवश्यक है। क्योंकि साइबर अपराध भी काफी बढ़ रहा है। इसलिए अभी से ही इस फील्ड में cyber security expert की काफी डिमांड है। और इस जॉब्स की डिमांड सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में है। और साइबर सिक्योरिटी डिप्लोमा कोर्स भी 6 महीने और 1 साल का होता है

क्या सिखाया जाता है?

Cyber security diploma course में आपको एथिकल हैकिंग, नेटवर्क, डेटाप्रोटेक्शन और मालवी एनालिसिस यदि सिखाया जाता है। और सीखने के बाद साइबर सिटीसिक्योरटी एक्सपर्ट बनता है।

  • Ethical Hacking
  • Networking
  • Penetration Testing
  • Data Protection
  • Cyber Laws
  • Malware Analysis

जॉब प्रोफाइल

साइबर सिक्योरिटी डिप्लोमा कोर्स करने के बाद हैकिंग से जुड़ी कई प्रकार के कार्य दिए जाते है जैसे कि , Cyber Security Analyst, Ethical Hacker, Network Security Engineer और Pen Tester आदि जॉब मिलता है।

शुरुआती सैलरी

cyber security diploma course करने के बाद किसी जॉब्स में आपका प्रारंभिक सैलरी ₹25,000 प्रति माह से ₹60,000 प्रति माह दिया जाता है, लेकिन अनुभवी होने के बाद आपकी सैलरी ₹1.5 लाख प्रति माह तक हो सकता है।

कहां से करें ये कोर्स?

  • सरकारी ITI
  • पॉलिटेक्निक कॉलेज
  • प्राइवेट कंप्यूटर इंस्टीट्यूट
  • Skill India / NSDC Centres
  • NIIT, Aptech जैसे कंप्यूटर संस्थान
  • Coursera, Google, Udemy जैसे Online Platforms

FAQ:-

Q1. कौन सा IT कोर्स सबसे जल्दी नौकरी दिलाता है?

DCA और Digital Marketing सबसे तेज़ से ग्रे करने और जॉब देने वाले कोर्स हैं।

Q2. वेब डिज़ाइनिंग में भविष्य है?

हाँ, आने वाले समय में अगले 10 वर्षों तक वेब डिज़ाइन की मांग कई गुना बढ़ेगी।

Q3. साइबर सिक्योरिटी कोर्स कितना कठिन है?

अगर आपको कंप्यूटर और इंटरनेट की बेसिक जानकारी और समझ है, तो यह कोर्स सीखना आपके लिए बहुत आसान है।

Q4. क्या इन कोर्सेस से वर्क फ्रॉम होम किया जा सकता है?

हाँ, Digital Marketing, Web Designing और Cyber Security में WFH जॉब बहुत डिमांड है

Q5. क्या 10वीं पास छात्र ये कोर्स कर सकते हैं?

हाँ, DCA और Web Designing कोर्स 10वीं पास करने के बाद भी कर सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *