पैरामेडिकल कोर्स क्या है और किसे करनी चाहिए। What is Paramedical course and who should do it

What is Paramedical course and who should do it

पैरामेडिकल कोर्स मेडिकल इंडस्ट्री का एक ऐसा कोर्स है जिसमें छात्रों को मेडिकल क्षेत्र से जुड़े तकनीक कार्य को थ्योरिटिकल और प्रैक्टिकल प्रशिक्षण दिया जाता है। इसमें डॉक्टर के साथ मिलकर कम करने के लिए एक हेल्थ केयर टेक्निशियन तैयार किया जाता है।

पैरामेडिकल कोर्स की खास बात यह है कि यह कोर्स करने में कम फीस लगता है और यह को 1से 2 साल में पूरा हो जाता है। इसे कोर्स की सबसे बड़ी बात या है कि इसे ऐप 10वीं के बाद कर सकते है और आपको बता दे कि इस कोर्स को करने के बाद नौकरी जल्दी मिल जाती है क्योंकि इसका डिमांड सरकारी और प्राइवेट सेक्टर दोनों में है।

डिप्लोमा इन मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी (Diploma in Medical Lab Technology)

मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी (MLT) में कार्ष में आपको शरीर से संबंधित टेस्ट जैसे कि खून टेस्ट, यूरिन टेस्ट, स्टूल सिखाया जाता है इसके एलेन सैंपल एनालिसिस, माइक्रोस्कोप और मशीनों ऑपरेट करने की जानकारी दी जाती है। और मेडिकल रिपोर्ट तैयार करने से लेकर डॉक्टर को सही इलाज करने भी मदद करता है। आपको सभी अस्पतालों में आपको अनिवार्य रूप से एक MLT टेक्निशियन दिखने को मिल जाएगा।

योग्यता (Eligibility)

योग्यता की बात करे तो इसमें 10वीं या 12वीं पास (science स्ट्रीम छात्र इस कोर्स के लिए योग्य है। पैरामेडिकल कुछ कोर्स में 12वीं पास छात्रों को PCM (Physics, Chemistry, Mathematics) और में PCB (Physics, Chemistry, Biology) मांगता है। और इस कोर्स की समय सीमा दो वर्ष रखा गया है।

क्या सिखाया जाता है?

मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी में आपको इन सभी विषयों के बारे में पढ़ाया जाता है जैसे कि Hematology, Pathology, Microbiology, Biotechnology basics, Lab machines handling और Blood sample processing padhaya जाता है।

जॉब प्रोफाइल

मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी कोर्स पूरा करने के बाद आपको निम्न क्षेत्रों में कम मिल सकता है जैसे

  • लैब टेक्नीशियन
  • पैथोलॉजी असिस्टेंट
  • ब्लड बैंक टेक्नीशियन
  • लैब इनचार्ज

सैलरी

मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी की सैलरी शुरुआती समय में 15,000 से लेकर 25,000 रुपए प्रति महीने होता है और अनुभव के साथ आपकी सैलरी बढ़ते जा है और 40,000 से लेकर 60,000 तक हो जाता है।

डिप्लोमा इन रेडियोलॉजी (Diploma in X-Ray Technician)

Diploma in X-Ray Technician में आपको विभिन्न प्रकार के मेडिकल इमेजिंग तकनीकी का प्रशिक्षण दिया जाएगा। जैसे की Ray, CT Scan और MRI कि प्रशिक्षण दी जाएगी।

यह टेस्ट डॉक्टर किसी भी मरीज को इलाज करने से पहले कराया जाता है। और इमेजिंग टेस्ट के आधार पर मरीज का इलाज किया जाता है। यह डिपार्टमेंट आपको रेडियोलॉजी टेक्निशियन नाम से आपको हॉस्पिटल में मिलजाएगा।

योग्यता (Eligibility)

Diploma in X-Ray Technician कोर्स करने की योग्यता की बात करे तो इसके लिए 12वीं पास छात्र यह कोर्स कर सकते हैं लेकिन वह छात्र साइंस स्ट्रीम के विद्यार्थी होने चाहिए। और इस कोर्स पूरा करने में आपको 2 साल का समय लगेगा।

क्या सिखाया जाता है?

रेडियोलॉजी में आपको X-Ray इमेज की प्रशिक्षण दी जाती है जिसमें आपको X-Ray Technology, CT Scan Operation, MRI Operation, Radiation Safety, Anatomy और Physiology Understanding की प्रशिक्षण दिया जाता है। रेडियोलॉजी डिपार्टमेंट में भी सरकारी और प्राइवेट नौकरी की काफी डिमांड है।

जॉब प्रोफाइल

रेडियोलॉजी में डिप्लोमा करने के आपको निम्नप्रकार जॉब्स मिल सकता है। और यह जब आपको सरकारी और प्राइवेट सेक्टर दोनों में देखने को मिल जाएगा।

  • X-Ray टेक्नीशियन
  • रेडियोग्राफर
  • MRI स्कैन टेक्नीशियन
  • CT स्कैन असिस्टेंट

सैलरी

रेडियोलॉजी में डिप्लोमा करने के बाद आपका शुरुआती सैलरी 20,000 से लेकर 35,000 तक हो सकता है और बड़े अस्पतालों की बात करें तो उसमें आपको 40,000 से लकर 60000 प्लस प्रतिमाह सैलरी हो सकता है।

डिप्लोमा इन नर्सिंग केयर असिस्टेंट (Diploma in Nursing Care Assistant)

नर्सिंग में डिप्लोमा भी एक बेहतरीन करियर है, इस कोर्स के अंतर्गत छात्रों को मरीजों की देखभाल फर्स्ट एड, दवाई देने का समय प्रबंधन, मेडिकल की बेसिक जानकारियां और इसके अलावा अस्पताल में जरूरी मुश्किलों का प्रशिक्षण दिया जाता है। नर्सिंग असिस्टेंट का हर अस्पताल के हर एक वार्ड में इसका जरूर होता है, इसलिए इसमें जब पानी की संभावना ज्यादा बढ़ जाती है

योग्यता

डिप्लोमा इन नर्सिंग में आवेदन करने वाले छात्रों की शैक्षिक योग्यता 10वीं या 12वीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है तभी आप इस कोर्स करने के लिए एलिजिबल हैं। इस कोर्स की अवधि 1 साल होती है।

क्या सिखाया जाता है?

डिप्लोमा इन नर्सिंग में आपको मरीज का केयर करना, First Aid, BP, Sugar Monitoring, Medical Equipment Handling और Nursing ethics आदि का प्रशिक्षण दिया जाता है।

जॉब प्रोफाइल

डिप्लोमा इन नर्सिंग कोर्स करने के बाद आपको कुछ क्यों प्रकार के जॉब में कम कर सकते है। आज के समय में इस क्षेत्र में जॉब्स आसानी से मिल जाता है और यह सरकारी और प्राइवेट सेक्टर दोनों में मेल जाता है।

सैलरी

नर्सिंग करने के बाद आपका शुरुआती सैलरी 12,000 से लेकर 20000 तक हो सकता है और वही अनुभव बढ़ाने पर आपकी सैलरी 25000 तक हो सकता है।

इन कोर्सेस को करने का सबसे बड़ा फायदा

  • पैरामेडिकल कोर्स की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसे करने के बाद जल्दी जॉब मिल जाती है।
  • दूसरा इस कोर्स की काफी काम होता है। और मेडिकल सेक्टर में इन सभी जब का काफी डिमांड होता है और जॉब आसानी से मिल जाती है।
  • इस कोर्स को करने के बाद आप सरकारी और प्राइवेट दोनों जगह काम कर सकते हैं।
  • और भविष्य में एक उच्च स्टार के डॉक्टर बनना चाहते हैं तो इसमें आप Bachelor Degree और Specialization भी कर सकते हैं।

कहां से करें ये कोर्स? (Top Institutions)

पैरामेडिकल कोर्स को आप सरकारी और प्राइवेट दोनों कॉलेज से कर सकते हैं बस फर्क कितना है आप किसी सरकारी संस्थान से करते हैं तो आपको कम फीस में ही कोर्स पूरा हो जाता है लेकिन अगर आप किसी प्राइवेट संस्थान से इस कोर्स को करते हैं तो आपको सरकारी की तुलना में कुछ ज्यादा फीस लगेगा। आपको यह भी बता दे की सरकारी से पैरामेडिकल कोर्स करने के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम पास करना होगा।

  • सरकारी मेडिकल कॉलेज
  • प्राइवेट पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट
  • स्किल इंडिया / NSDC मंजूर संस्थान
  • AICTE / UGC मान्यता प्राप्त कॉलेज

नौकरी कहाँ मिलती है?

  • सरकारी अस्पताल
  • प्राइवेट अस्पताल
  • पैथोलॉजी लैब
  • डायग्नोस्टिक सेंटर
  • नर्सिंग होम
  • हेल्थ क्लीनिक
  • ब्लड बैंक

FAQ:-

Q1. क्या 10वीं पास छात्र पैरामेडिकल कोर्स कर सकते हैं?

हाँ, कई डिप्लोमा कोर्स कर सकते है, जैसे MLT और NCA 10वीं के बाद भी आप कर सकते हैं।

Q2. पैरामेडिकल कोर्स की फीस कितनी होती है?

सरकारी कॉलेज में ₹5,000 – ₹20,000 सैलरी मिल सकता है और प्राइवेट में ₹30,000 – ₹80,000 प्रति वर्ष भी मिल सकता है।

Q3. कौन सा पैरामेडिकल कोर्स सबसे ज्यादा नौकरी देता है?

वर्तमान समय में हॉस्पिटल में MLT और रेडियोलॉजी कोर्स की डिमांड सबसे ज्यादा है।

Q4. क्या पैरामेडिकल कोर्स के बाद सरकारी नौकरी मिल सकती है?

हाँ, रेलवे हॉस्पिटल, AIIMS, सरकारी अस्पतालों और प्राइवेट अस्पताल में भी भर्ती निकलती रहती है।

Q5. कौन सा कोर्स लड़कियों के लिए सबसे अच्छा है?

यह कोर्स लड़कियों के लिए बेहतर है, नर्सिंग केयर असिस्टेंट (NCA) और MLT दोनों ही लड़कियों के लिए बेस्ट हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *