
वर्तमान समय में एक बेहतरीन करियर के रूप में 10वीं के बाद टेक्निकल फील्ड में करियर बनाने के लिए एक बहरीन कोर्स से डिप्लोमा इंजीनियरिंग जो आज के समय में काफी लोकप्रिय कोर्स में से एक है। यह कोर्सेज उन छात्रों के लिए बहुत अच्छा साबित होता है जो शुरुआती समय से ही एक अच्छी नौकरी पाना चाहते हैं, बेसिक तकनीकी स्किल्स सीखना चाहते है और आगे इंजीनियरिंग (B.Tech) में ग्रेजुएशन की पढ़ाई करना चाहता हैं।
डिप्लोमा इंजीनियरिंग क्या है?
डिप्लोमा इंजीनियरिंग (Polytechnic) ek टेक्निकल कोर्स है और इसकी कोर्स की समय सीमा 3 साल का होता है जिसमें छात्रों को किसी एक विशेष तकनीक के लिए प्रशिक्षित करता है जिसमें प्रैक्टिकल और थ्योरी दोनों प्रकार की ट्रेनिंग दी जाती है और एक जॉब के लिए तैयार किया जाता है। यह कोर्स खासकर उन 10वीं उत्तीर्ण छात्रों के लिए डिजाइन बनाया गया है जो जल्दी से रोजगार प्राप्त कर अपना करियर और भविष्य बेहतर बना सकें।
10वीं के बाद टॉप इंजीनियरिंग और टेक्निकल डिप्लोमा कोर्स
यह कुछ डिप्लोमा कोर्स है जिसे आप 10वीं करने के बाद आप कर सकते है जो हमारे देश में बहुत लोकप्रिय और जिसका वर्तमान समय में काफी डिमांड भी रहती है।
1. Diploma in Mechanical Engineering
क्या पढ़ाया जाता है?
- मशीनों का डिजाइन
- ऑटोमोबाइल मैकेनिक्स
- थर्मल इंजीनियरिंग
- CNC मशीनिंग
कैरियर अवसर
मैकेनिकल इंजीनियरिंग डिप्लोमा (Diploma in Mechanical Engineering) करने के बाद आपको मैकेनिकल टेक्निशियन, ऑटोमोबाइल इजीनियरिंग, मशीन ऑपरेटर और सीएनसी प्रोग्रामर जैसे पोस्ट पर काम कर सकते हैं।
2. Diploma in Civil Engineering
क्या पढ़ाया जाता है?
- बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन
- सर्वेइंग
- स्ट्रक्चर डिजाइन
- टाउन प्लानिंग
कैरियर अवसर
सिविल इजीनियरिंग (Civil Engineering) में डिप्लोमा करने के बाद आपको साइड इंजिनियर, सर्वेयर, CAD डिज़ाइनर और और सरकारी विभाग में जूनियर इंजीनियर के रूप में सरकारी जॉब्स मिल सकता है।
3. Diploma in Electrical Engineering
क्या पढ़ाया जाता है?
- पावर सिस्टम
- इलेक्ट्रिक मशीनें
- वायरिंग और इंस्टॉलेशन
- इलेक्ट्रिकल सेफ्टी
कैरियर अवसर
इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग में डिप्लोमा (Diploma in Electrical Engineering) करने के बाद इलेक्ट्रीशियन सुपरवाइजर, सब स्टेशन टेक्नीशियन, पावर प्लॉट टक्नीशियन और बिजली विभाग में सरकारी नौकरी भी मिल सकती है।
4. Diploma in Electronics & Communication Engineering
क्या पढ़ाया जाता है?
- इलेक्ट्रॉनिक सर्किट
- मोबाइल कम्युनिकेशन
- डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक्स
- माइक्रोप्रोसेसर
कैरियर अवसर
इलेक्ट्रिक एंड कम्युनिकेशंस इंजीनियरिंग में डिप्लोमा (Diploma in Electronics & Communication Engineering) में डिप्लोमा करबाद के बाद इलेक्ट्रॉनिक टेक्नीशियन, सर्विस इंजीनियर , मोबाइल और टेलीकॉम कंपनी में एक अच्छी खासी सैलरी के साथ जॉब मिलसकत है।
5. Diploma in Computer Science Engineering
क्या पढ़ाया जाता है?
- कंप्यूटर प्रोग्रामिंग
- वेब डेवलपमेंट
- नेटवर्किंग
- डाटा स्ट्रक्चर
कैरियर अवसर
कंप्यूटर साइंस में डिप्लोमा (Diploma in Computer Science) करने के बाद इसमें आपको प्रोफेशनल ऑफिस जॉब मिल मिलता है जैसे की सॉफ्टवेयर टेक्नीशियन, वेब डेवलपर, help desk manager और ईट सेक्टर में आपको बेहतर जॉब्स मिल सकता है।
6. Diploma in Automobile Engineering
क्या पढ़ाया जाता है?
- कार और बाइक टेक्नोलॉजी
- इंजन सिस्टम
- वाहन निर्माण और मरम्मत
कैरियर अवसर
- ऑटोमोबाइल इंजीनियर
- सर्विस एडवाइज़र
- ऑटोमोबाइल वर्कशॉप टेक्नीशियन
ऑटोमोबाइल में डिप्लोमा करने के बाद ऑटोमोबाइल इंजीनियर, सर्विस एडवाइजर और ऑटोमोबाइल वर्कशॉपम में टेक्नीशियन का काम मिल जाएगा।
7. Diploma in Information Technology (IT)
क्या पढ़ाया जाता है?
- कंप्यूटर नेटवर्किंग
- डेटाबेस
- क्लाउड कंप्यूटिंग की बेसिक जानकारी
कैरियर अवसर
इनफॉरमेशन एंड टेक्नोलॉजी (Information Technology) मैं डिप्लोमा करने प्रोफेशनल ऑफिस जॉब मिलजाएगा जैसे कि आईटी सपोर्ट इंजीनियर, नेटवर्क एडमिन और डेटाबेस असिस्टेंट का जॉब मिल जाएगा
8. Diploma in Chemical Engineering
क्या पढ़ाया जाता है?
- केमिकल प्रोसेसिंग
- प्लांट डिज़ाइन
- इंडस्ट्रियल केमिकल्स का उपयोग
कैरियर अवसर
- केमिकल टेक्नीशियन
- लैब असिस्टेंट
- ऑइल एंड गैस सेक्टर में नौकरी
केमिकल इंजीनियरिंग में डप्लोमा करने के बाद आप मैकेनिकल टेक्निशियन, लैब असिस्टेंट और वाइल एंड गैस सेक्टर में सरकारी और प्राइवेट नौकरियां प्राप्त कर सकते है।
9. Diploma in Mining Engineering
क्या पढ़ाया जाता है?
- माइनिंग टेक्निक्स
- एक्सप्लोरेशन
- सेफ्टी इंजीनियरिंग
कैरियर अवसर
माइनिंग इंजीनियरिंग में डप्लोमा करने के बाद मीनिंग टक्नीशियन, भूमिगत सर्वेयर और माइनिंग कंपनियों में सरकारी और प्राइवेट नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है।
10. Diploma in Architecture Assistantship
क्या पढ़ाया जाता है?
- बिल्डिंग डिज़ाइन
- ड्राफ्टिंग
- प्लानिंग
कैरियर अवसर
आर्किटेक्चर असिस्टेंट मैं डिप्लोमा करने के बाद आर्किटेक्चर असिस्टेंट, CAD डिजाइनर और ड्राफ्ट्समैन कई लिए अप्लाई कर सकते हैं।
योग्यता (Eligibility)
डिप्लोमा कोर्स की अवधि 3 साल की होती है जिसे 6 सेमेस्टर में बांटा गया है। इस कोर्सों को करने के लिए छात्रों की योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं की डिग्री प्राप्त होनी चाहिए, जिसमें न्यूनतम 35 से 40 प्रतिशत अंक प्राप्त होनी चाहिए। कई राज्यों में इसके लिए इंट्रेस एग्जाम लिए जाते है। जैसे कि बिहार पॉलिटेक्निक, JEECUP, हरियाणा DET आदि
एडमिशन प्रक्रिया
कुछ राज्यों में डिप्लोमा एडमिशन के लिए इंट्रेस एग्जाम देना पड़ता है, उसके बाद मेरिट लिस्ट जारी किया जाता है और मेरिट लिस्ट में सलेक्ट हुए छात्रों का कोसलिंग कराया जाता है, उसके बाद आखिर में छात्रों को कॉलेज अलॉटमेंट किया जाता है।
आपको बता दे कि प्राइवेट माध्यम से भी डिप्लोमा किया जाता है प्राइवेट से डिप्लोमा करने पर ज्यादा फीस लगता है और यह सरकारी डिप्लोमा के मुकाबले महंगा होता है।
फीस कितनी लगती है?
| कॉलेज | अनुमानित फीस (3 साल) |
|---|---|
| सरकारी पॉलिटेक्निक | ₹6,000 – ₹30,000 |
| प्राइवेट कॉलेज | ₹50,000 – ₹2,00,000 |
डिप्लोमा करने के फायदे
डिप्लोमा करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप जल्दी और कम समय से जॉब करने लग जाते हो और दूसरी बात यह कोर्स औरों के मुकाबले बहुत सस्ता कोर्स है। अगर आप आगे की पढ़ाई करना चाहते हो तो जैसे B. Tech तो आपका इंट्री 2nd year से हो जाती है जिससे 1 का समय कम लगता है। डिप्लोमा कॉर्स सरकारी नौकरी के लिए एक बेहतरीन विकल्प है। जिसे आप कम समय में एक बेहतर जॉब प सकते है।
कौन-कौन सी सरकारी नौकरियाँ मिल सकती हैं?
- JE (Junior Engineer)
- Technician
- ITI + Diploma आधारित पद
- रेलवे में टेक्निकल पोस्ट
- बिजली विभाग
- PWD / PHED / Irrigation Department
- DRDO / BHEL / ONGC / SAIL
निष्कर्ष
अगर आप 10वीं के बाद हीं टेक्निकल फील्ड में एक बेहतरीन करियर बनाना चाहते हैं, तो आपके लिए डिप्लोमा इंजीनियरिंग सबसे अच्छा और बेहतरीन विकल्प है। इसमें काफी बेहतरीन स्कोप, जॉब, आगे पढ़ाई और सरकारी नौकरियों के भरपूर अवसर उपलब्ध हैं जिससे अपना करियर बेहतर बना सकते है।




